कोरोनोवायरस का कहर 158 देशों तक पहुंच गया। सोमवार दोपहर तक कुल 1 लाख 73 हजार 171 मामले सामने आए। मरने वालों का आंकड़ा 6,664 हो गया। राहत की बात ये है कि 77,789 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोनावायरस से बचाने के लिए बनाए गए टीके का टेस्ट सोमवार से शुरू हो गया है। हालांकि, परीक्षण के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। अमेरिका के 29 राज्यों में स्कूल पूरी तरह अगले आदेश तक बंद कर दिए गए। यहां दो हजार हाईस्पीड लैब सोमवार से शुरू हो गईं। ट्रम्प सरकार ने नेशनल लॉकडाउन की खबरों को अफवाह बताया। पोप फ्रांसिस ने महामारी के जल्द खत्म होने की प्रार्थना की। ईरान में 24 घंटे में 129 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए।
58 देशों में संक्रमण और 6,624 मौत: अमेरिका में कोरोनावायरस के टीके का टेस्ट शुरू