कोरोना संकट के बीच आरबीआई ने राज्यों को दी राहत, अब 21 दिनों तक मिलेगी ओवरड्राफ्ट की सुविधा

अब लगातार 21 दिनों तक मिलेगी ओवरड्राफ्ट की सुविधा
आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोरोनावायरस के कारण पैदा हुए हालातों को देखते हुए अब राज्य लगातार 21 दिनों तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अभी तक यह सुविधा केवल लगातार 14 दिनों तक मिलती थी। इसके अलावा एक तिमाही में मिलने वाली ओवरड्राफ्ट सुविधा की अवधि में भी बढ़ोतरी की गई है। अब राज्य या केंद्र शासित प्रदेश एक तिमाही में 50 दिनों तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा ले सकते हैं। अभी इसकी सीमा 36 दिनों तक निश्चित थी। यह सभी बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और 30 सितंबर 2020 तक प्रभावी रहेंगे।